पुलिसकर्मी को Court ने सुनाई 5 साल की सजा, 500 रुपये रिश्वत लेने के मामले में 5 साल बाद आया फैसला

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Sep 22, 2024, 12:05 PM IST

गुजरात में एक पुलिसकर्मी को 500 रुपये जुर्माना लेने के मामले में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है.

गुजरात के मोरबी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 10 साल पहले आए रिश्वतखोरी के मामले मे कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मी को दोषी पाते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. दरअसल, पुलिसकर्मी पर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था और उसे एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. अब कोर्ट ने पुलिसकर्मी को 5 साल कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है. 

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2014 में शिकायतकर्ता मनोज हेडाऊ के भाई की पत्नी पूजाबेन को नैरोबी जाना था जिसके लिए उन्हें पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया की. जिसके लिए 17 मार्च 2014 को मालिया पुलिस स्टेशन से भाई की पत्नी पूजाबेन का फोन आने पर वह वहां गया और पुलिसकर्मी अमरतभाई ने हस्ताक्षर लिए और बाद में 500 रुपये देने को कहा. इसपर पूजा ने पूछा की सारी फीस तो पहले ही भर दी गई है, फिर ये पैसे क्यों देने हैं. 


ये भी पढ़ें-Chennai News: 11वीं कक्षा की छात्रा को किडनैप कर की शर्मनाक हरकत, दो नाबालिक लड़कों समेत तीन ने किया रेप


इसके बाद भी पुलिसकर्मी अमरत मकवाणा ने दूसरे दिन भी फोन करके पैसों की मांग की, लेकिन रिश्वत की रकम नहीं देना चाहती थी. इसके बाद मनोज ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की और एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने आरोपी अमरत मकवाना को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत अपराध का दोषी ठहराते हुए उसे 5 साल की कारावास और 1 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.