गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह हटाने को लेकर बवाल, 1 की मौत, DSP समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 17, 2023, 05:10 PM IST

Junagadh Violence

Junagadh Violence: पुलिस ने इस मामले में 174 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा.

डीएनए हिंदी: गुजरात के जूनागढ़ में एक दरगाह को हटाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दरगाह गिराए जाने के विरोध में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने एक वाहन को भी आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना शुक्रवार रात जूनागढ़ के मजेवाड़ी दरवाजा के पास हुई. इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. इस मामले में 174 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा, लेकिन पुलिस को संदेह है कि भीड़ द्वारा फेंके गए पत्थर के कारण उसकी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर में हिंसक भीड़ के निशाने पर नेता,  मैतेई-कुकी के बीच जंग तेज, कब थमेगी हिंसा? 

नोटिस के विरोध में खड़े हुए गए थे 600 लोग
पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वसमशेट्टी ने कहा, ‘14 जून को जूनागढ़ नगर निगम ने मजेवाड़ी दरवाजा के पास एक मस्जिद को जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस जारी किया. नोटिस से भड़के करीब 500-600 लोग शुक्रवार की रात धार्मिक ढांचे के पास जमा हो गए और सड़कों को जाम कर दिया.’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद जूनागढ़ के पुलिस उपाधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की और मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने एवं प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने के उद्देश्य से करीब एक घंटे तक विचार-विमर्श हुआ लेकिन इसके बाद रात करीब सवा दस बजे पुलिसकर्मियों पर कुछ पत्थर फेंके गए.

ये भी पढ़ें- बंगाल में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर तीर से हमला, BJP का आरोप गाड़ियों पर फेंके गए बम  

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दरगाह को नोटिस दिए जाने से आक्रोशित कुछ लोग नारेबाजी करते हुए पुलिसकर्मियों की ओर आगे बढ़े और उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. वसमशेट्टी ने जानकारी दी कि घटना में जूनागढ़ के पुलिस उपाधीक्षक, तीन उपनिरीक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए, हालांकि इन सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि भीड़ ने एक वाहन में भी आग लगा दी.

कैसे हुई व्यक्ति की मौत?
उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और संभवत: पथराव उसकी मौत का कारण है. लेकिन मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 174 लोगों को पकड़ा है. वसमशेट्टी ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और हिंसा में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.