बेटी ने रची मां के प्रेमी संग हत्या की साजिश, पढ़ें कैसे 1 मिस कॉल ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 01, 2023, 11:46 AM IST

Gujarat woman murder mystery 

Crime News: गुजरात पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर महिला का शव मिला वह बिल्कुल सुनसान था. वारदात वाली जगह के जब कॉल रिकॉर्ड निकलवाए गए तो हत्या के राज से पर्दा उठ गया.

डीएनए हिंदी: गुजरात के कच्छ में समुद्र तट के पास मिली एक महिला की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. इस अपराध की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि महिला की 17 साल की बेटी ने रची थी. पुलिस जांच में पता चला है कि लड़की का भी उसी शख्स से अफेयर था जिससे उसकी मां का संबंध था. पुलिस ने बताया कि मृतका बेटी की इस रिश्ते के खिलाफ थी, जिसके चलते बेटी ने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने इस मामले में नाबालिग लड़की, उसके प्रेमी योगेश जोतियाना (37) और अपराध में उनकी मदद करने वाले उसके दोस्त नाराण जोगी (35) को गिरफ्तार कर लिया है. सभी भुज के पास माधापार गांव के निवासी हैं. बता दें कि 13 जुलाई को पुलिस को माधापार से लगभग 55 किमी दूर हमीरमोरा गांव के समीप समुद्र तट के पास एक सुनसान जगह पर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था.

शव की पहचान करना था मुश्किल
पुलिस को फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम से भी महिला की पहचान या मौत के सही कारण के बारे में नहीं पता लग सका था. पुलिस के लिए यह एक पेचीदा मामला था, क्योंकि किसी भी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी. पुलिस को इतना यकीन हो गया था कि इस हत्या के पीछे बड़ी साजिश है. पुलिस ने मृत महिला के विवरण के साथ पर्चे छपवाकर और उन्हें जीएसआरटीसी बसों, निजी यात्री वाहनों, गांवों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वितरित करके जांच शुरू की. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि अगर इस महिला के बारे में कोई जानकारी मिले तो सूचित करें.

ये भी पढ़ें- अगले दो दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, दिल्ली, नोएडा में ट्रैफिक पर क्या होगा असर

पुलिस के अनुसार, जिस जगह पर महिला का शव मिला वह बिल्कुल सुनसान था. स्थानीय मछुआरे या पशुपालक जैसे लोग ही इस इलाके में आते थे. इसलिए किसी स्थानीय व्यक्ति के शामिल होने की प्रबल संभावना थी. पुलिस ने आस-पास के गांवों में रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की और अपने मुखबिरों को छोड़ा. इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 4 लोग करीब डेढ़ महीने पहले एक सामाजिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए हमीरमोरा आए थे. 

मिस्ड कॉल से खुला हत्या का राज
इसके बाद पुलिस को समारोह की तारीख का पता चला और उस दिन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड हासिल किए. जिसमें एक मिस्ड कॉल भी थी. पुलिस को मिस्ड कॉल की जांच की तो पता चला वह मृतका की बेटी का नंबर था. वह उस दिन वारदात वाली लोकेशन पर भी थी. पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बेटी ने बताया की उसने प्रेमी और दोस्त के साथ इस घटना को अंजाम दिया और शव को समुद्र किनारे फैंक दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Gujarat Crime Crime News gujarat news in hindi