गुरुग्राम के एंबियंस मॉल के बाद साउथ दिल्ली के तीन मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

आदित्य प्रकाश | Updated:Aug 20, 2024, 03:57 PM IST

Bomb Squad Team (File Photo)

इन धमकियों के बाद मॉल के स्टाफ ने लोगों के मॉल से बाहर निकाला. साथ ही मॉल की तालाशी लेने लगे. इमेल में चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबियंस मॉल के साथ-साथ कई दूसरे कॉम्प्लेक्स का नाम भी शामिल था.

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम की झूठी धमकी प्राप्त होने के बाद आज साउथ दिल्ली में स्थित तीन मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. तीन मॉल के साथ एक हॉस्पिटल को भी इसमें शामिल किया गया है. ये धमकिया एक एक ईमेल के द्वारा दी गई है. इन धमकियों के बाद मॉल के स्टाफ ने लोगों के मॉल से बाहर निकाला. साथ ही मॉल की तालाशी लेने लगे. इमेल में चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबियंस मॉल के साथ-साथ कई दूसरे कॉम्प्लेक्स का नाम भी शामिल था.

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी मिली थी
पिछले दिनों गुरुग्राम के एंबियंस मॉल बम से उड़ाने की सूचना मिली थी. ये धमकी एक खास मेल के तहत दी गई थी. इस मेल में कई और मॉल्स को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसको लेकर मॉल की तरफ से पुलिस को मेल करके सूचना दी गई थी. हालंकि अभी तक इस मामले में कुछ भी संदिग्ध जैसा नहीं मिला था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Gurugram ambience mall panic investigation threat