डीएनए हिंदी: हिट एंड रन केस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली का कंझावाला केस काफी विवादित साबित हुआ, जहां एक युवती को कार सवारों न एक्सीडेंट को घसीटा था. कुछ ऐसा ही मामला अब गुरुग्राम से सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस केस को लेकर बताया है कि एक व्यक्ति को अपनी तेज रफ्तार कार से एक मोटरसाइकिल को 3 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और जब दोपहिया वाहन उसके नीचे फंस गया. ऐसे में जब एक्सीडेंट हुआ तो कार सवार को रुकना चाहिए था लेकिन उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी. तेज रफ्तार वाहन उसे अपने साथ करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता ले गया. इस मामले को लेकर सामने आया है कि मोटरसाइकिल मालिक बाउंसर का काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि घटना रात करीब 11.30 बजे हुई जब वह ड्यूटी से घर लौट रहा था.
Video: क्या Students की मौत की Factory बन रहा है कोटा
घटना में घायल शख्स बाउंसर मोनू ने कहा कि वह सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके पास में ही खड़ा था, तभी कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार के नीचे बाइक फंस गई. कार चालक उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गया. मोनू ने बताया है कि वह इस हिट एंड रन केस में बाल-बाल बच गया. उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
कार में पति के साथ जिंदा जल गई गर्भवती महिला, लेबर पेन के बाद जा रही थी अस्पताल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ है. पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए मोटरसाइकिल के मालिक मोनू से संपर्क किया जिसने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया है कि कार चलाने वाले शख्स के खिलाफ IPC की धाराओं 279, 336, 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.