Gurugram Crime News: सरकारी बैंक के कर्मचारी ने लगाया चूना, हाई रिटर्न का झंसा देकर लूटे 25 लाख

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 21, 2024, 07:11 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में निवेश में हाई रिटर्न का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा के गुरुग्राम ठगी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सहां इनवेस्टमेंट में हाई रिर्टन का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने दबोचा है. हैरानी की बात है कि आरोपियों में से एक बैंक कर्मचारी भी इस ठगी को अंजाम देता था. जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कनिष्क विजयवर्गीय और राम अवतार के रूप में हुई है, दोनों जयपुर के रहने वाले हैं. 

व्यक्ति ने दर्ज की शिकायत 
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके साथ 23 जुलाई को 24 लाख 60 हजार रुपये की ठगी हुई थी. व्यक्ति ने बताया कि उसे स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने के नाम पर हाई रिटर्न का वदा कर लोगों ने उसके साथ धोखा किया. मौके की जानकारी मिलते ही पुलिस ऐक्शन में आई और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-Kolkata Rape-Murder Case: नहीं थमा जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन


सरकारी बैंक का डिप्टी मैनेजर निकला ठग 
पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राम अवतार यूको बैंक के मानसरोवर शाखा, (जयपुर) में डिप्टी मैनेजर के रूप में काम करता है. उसने कनिष्क विजयवर्गीय के नाम से एक बैंक खाता खुलवाने में मदद की थी, जिसमें ठगी की सारी रकम जमा की जाती थी.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.