डीएनए हिंदी: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर रविवार सुबह एक कार और पुलिस वैन की तेज भिड़ंत हो गई. पुलिस वैन गलत साइड से आ रही थी और कार से भिड़ गई. इस हादसे में 6 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सुबह 11 बजे हुई इस घटना को लेकर पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. जिस पुलिस को कानून का रक्षक कहा जाता है, जो हर मौके पर जनता की सेवा के लिए आगे आती है, वही पुलिस हादसे के बाद घटनास्थल से भाग खड़ी हुई थी. घाटा गांव के पास हुए इस हादसे के बाद अब जो पुलिसकर्मी मौके से भागे थे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होने वाली है.
पुलिस ने कहा है कि रविवार की दुर्घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी. गुरुग्राम के ACP विकास कौशिक ने कहा है कि ड्राइवर, SPO और हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.
Sweety Hit and Run Case: हादसे के 15 दिन बाद गिरफ्तार हुआ ड्राइवर, क्यों आरोपी तक पहुंच नहीं पा रही थी पुलिस, सामने आई वजह
पुलिस ने मानी है अपनी गलती
पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस का ERV फरीदाबाद से गुरुग्राम की ओर आ रही था. ड्राइवर कथित तौर पर गलत दिशा में चल रहा था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर समेत सभी पुलिसकर्मी हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
Noida hit-and-run case: घुटन, खुजली, प्यास से बेहाल है स्वीटी, होश में आई तो कहा- अस्पताल में घुटता है दम
क्या है पीड़ित परिवार का रिएक्शन?
मृत बच्ची के पिता विश्वजीत मान ने बताया कि दुर्घटना गलत दिशा से आ रहे ईआरवी चालक की लापरवाही से हुई. विश्वजीत मान ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. डीएलएफ फेज-1 पुलिस थाने के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि ईआरवी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.