Gurugram fire in 50 Shanties: गुरुग्राम में लगी भीषण आग, 50 झुग्गियां जलकर खाक, 200 से ज्यादा लोग हुए बेघर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 12, 2023, 11:00 AM IST

Fire breaks out in Gurugram Shanties near sector-66

Gurugram Fire in Slum: गुरुग्राम में भीषण आग लगने से करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो गईं हैं. इस दुखद हादसे के कारण 200 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को भीषण आग लगने की खबर आई, जिसमें भारी नुकसान हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर 66 स्थित बादशाहपुर में भीषण आग लगने से करीब 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी गई. पुलिस का कहना है कि अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई. 

200 से अधिक लोग हुए बेघर

अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने में आठ से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया था. जिन्हें आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक समय लगा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग के कारण 200 से अधिक लोग बेघर हो गए. उन्होंने कहा कि सोमवार को सेक्टर 49 इलाके के घसोला गांव के पास स्थानीय झुग्गियों में लगी एक और आग में 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं थी.

हरियाणा के पानीपत में फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के 6 लोगों की जलने से हुई मौत

कैसे लगी आग?

दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार आग करीब सवा दस बजे झुग्गियों में रखे मिनी गैस सिलेंडरों में विस्फोट के कारण आग तेजी से फैली. अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा, 'आग लगने के पीछे का सही कारण अभी तक पता नहीं है. हो सकता है आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण भी लग गई हो. आठ दमकल गाड़ियों और 50 दमकलकर्मी दो घंटे में आग पर काबू पा पाए. लगभग 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, जबकि हमारी टीम ने करीब 200 झुग्गियों को बचा लिया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.