अब गुरुग्राम में लगे पोस्टर, 'दो दिन में झुग्गियां खाली करो वरना लगा देंगे आग'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 28, 2023, 09:56 AM IST

Viral Poster

Gurugram News in Hindi: गुरुग्राम में मौजूद झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने की धमकी देने वाले पोस्टर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की आंच गुरुग्राम और अन्य जिलों में भी पहुंची थी. नूंह में आज फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जानी है. इसी बीच गुरुग्राम में हैरान करने वाले पोस्टर सामने आए हैं. गुरुग्राम के झुग्गी-बस्ती वाले इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं और लोगों को झुग्गियां खाली करने की धमकी दी है. इसी पोस्टर में यह भी लिखा है कि दो दिन में झुग्गियां खाली नहीं की तो अंजाम भुगतना होगा. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले पर हिंदूवादी संगठनों ने पल्ला झाड़ लिया है और उनका कहना है कि इस तरह के पोस्टरों से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

कागज के इन पोस्टरों पर लोगों को धमकी दी गई है. इस पोस्टर पर विश्व हिंदू परिषद का नाम लिखा गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि 28 अगस्त तक इलाके को खाली कर दो वरना अपनी मौत के जिम्मेदार तुम होगे. साथ ही, यह भी धमकी दी गई है कि अगर दो दिन में झुग्गियों को खाली नहीं किया गया तो उनमें आग लगी दी जाएगी. इस मामले में बादशाहपुर थाने के प्रभारी का कहना है कि ऐसे अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है.

यह भी पढ़ें- नूंह में होगी प्रतीकात्मक शोभा यात्रा, हाई अलर्ट पर हरियाणा पुलिस 

गुरुग्राम में झुग्गीवासियों को दी गई धमकी
यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर-69 में बनी झुग्गियों का है. पुलिस ने झुग्गियों की सुरक्षा के लिए वहां पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया  गया है. बताया गया है कि ट्यूलिप व्हाइट के सामने बनी इन 250 से ज्यादा झुग्गियों के बाहर कुछ पोस्टर लगाए गए हैं. आपको बता दें कि नूंह में हुई हिंसा के बाद भी झुग्गियों को निशाना बनाया गया था. कुछ जगहों पर झुग्गियों पर बुलडोजर भी चले थे जिसके चलते सैकड़ों लोग यहां से अपने-अपने घर लौट गए.

यह भी पढ़ें- सोसायटी में तैनात महिला गार्ड से गैंगरेप, पीड़िता को अस्पताल में छोड़कर भाग गए आरोपी

पोस्टर लगाए जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त वरुण सिंगला ने कहा है कि मुस्लिम प्रवासियों की ज्यादा आबादी वाले सभी क्षेत्रों में पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं और पोस्टर लगाने वालों की पहचान की जा रही है. इन पोस्टरों पर VHP का कहना है कि उन्होंने ये पोस्टर नहीं लगाए हैं और कोई जानबूझकर उनकी पहचान खराब करने की कोशिश कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.