Gwalior Khajuraho Express Fire: ग्वालियर-खजुराहो एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 19, 2023, 05:28 PM IST

Fire Broke Gwalior-Khajuraho Express

Gwalior Khajuraho Express Fire Video: ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास उदयपुर-खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लग गई. आग की लपटें कुछ देर में पेंट्री कार तक पहुंच गई और ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

डीएनए हिंदी: उदयपुर से खजुराहो जा रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है. आग की खबर मिलते ही तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और अग्निशमन की कई गाड़ियों भी पहुंच गईं. आग देखकर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था. आग लगने का पता चलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही थी. आग फैलकर पेंट्री कार तक पहुंच गई थी लेकिन स्थिति ज्यादा बिगड़ती उससे पहले नियंत्रण में आ गई.  सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर अमले को तुरंत मौके पर भेजा गया है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. 

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम 
सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर भेजा गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद हैं. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन फिलहा स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. इंजन में आग लगने से ट्रेनों का आवगमन भी प्रभावित हो रहा है. फिलहाल रेलवे की ओर से भी एक टीम स्थिति नियंत्रित करने के लिए भेज दी गई है. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश - उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, जानिए अन्य राज्यों के हाल 

ट्रेन 12.45 पर झांसी के लिए रवाना हुई. ग्वालियर स्टेशन से करीब 7 किमी दूर सिथोली स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि उसके इंजन में आग लग गई जिसके बाद लोको पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और गाड़ी रोक दी. इंजन से धुआं और आग लपटें निकलते देखकर गाड़ी में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि ट्रेन ग्वालियर से कुछ ही दूरी पर थी इसलिए अग्निशमन टीम जल्दी ही पहुंच गई.  

.

यात्रियों के बीच मची भगदड़ 
ट्रेन में सवार यात्रियों ने जैसे ही लपटें देखीं और धुएं का गुबार देखा हड़कंप मच गया और इंजन के पास वाले डिब्बे के यात्री तो जल्दी से जल्दी भागकर निकलने की कोशिश करने लगे. इधर दूसरे डिब्बों तक भी आग की जानकारी पहुंचते ही लोग सामान सहित ट्रेन से निकलकर रेलवे पटरी से काफी दूरी तक भागते नजर आए. हालांकि कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद लोगों से शांति बरतने की अपील की गई और सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी में मोदी-योगी मौजिक के भरोसे BJP, क्या है 80 सीटों का पूरा प्लान? जानिए इनसाइड स्टोरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.