डीएनए हिंदीः वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले से जुड़े शृंगार गौरी केस की पैरवी के लिए हिंदू पक्ष की ओर से नए ट्रस्ट का गठन किया गया है. अब इस मामले की पैरवी श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास करेगा. ज्ञानवापी से जुड़े कोर्ट के सभी मामले अब यह ट्रस्ट देखेगा. इतनी ही नहीं इन मुकदमों पर आने वाला खर्च भी यही ट्रस्ट वहन करेगा. मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई से पहले इस पर फैसला हो गया है. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आज भी जारी है. हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में दलीलें रखी जा रही हैं.
ट्रस्ट में कौन-कौन शामिल?
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर चार वादी महिलाओं की ओर से इस ट्रस्ट का गठन किया गया है. राजेश अग्रवाल को इस ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं ट्रस्ट में लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास व रेखा पाठक मुख्य ट्रस्टी होंगी. इसके अलावा 11 आमंत्रित और 21 विशेष सम्मानित सदस्य भी होंगे. ट्रस्ट का नियमत: रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इसके लिए विष्णु शंकर जैन ने 51 हजार रुपये और एक अन्य ने 21 हजार रुपये का चेक देकर शुरुआत की है.
ये भी पढ़ेंः विपक्षी दल के रूप में भी BJP को मंजूर नहीं कांग्रेस! आखिर क्या है नड्डा-शाह का प्लान
गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 4 जुलाई से दोबारा शुरू हो चुकी है. जिला कोर्ट में इस मामले में नियमित दर्शन-पूजन और अन्य विग्रहों के संरक्षण के लिए दायर याचिका पर सुनवाई की जा रही है. कोर्ट इस मामले में नियमित सुनवाई कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि अगले 10 दिन में इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को लेकर सुनवाई की जा रही है. इस मामले में 17 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ेंः दर्जा प्राप्त मंत्री कौन होते हैं? कैसे बनाए जाते हैं और इन्हें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.