डीएनए हिंदी: भारत में नए साल (New Year 2023) का आगाज हो चुका है. देश भर में लोग खुशियां मना रहे हैं और नए साल का स्वागत कर रहे हैं. साल 2022 भी हर साल की तरह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. नए साल में देशवासियों को उम्मीद है कि हमारा देश नई ऊंचाइयों को छुएगा. हर देशवासी की कामना है कि देश के लोग खुशहाल हों और हर जाति, धर्म, लिंग, समुदाय के लोग प्रगति के रास्ते पर चलें. डीएनए हिंदी परिवार की ओर से हम अपने पाठकों को नए साल की बधाई देते हैं. हम भी कामना करते हैं कि डीएनए के पाठकों के साथ-साथ पूरे देश के लोग स्वस्थ रहें और निरंतर प्रगति करें.
नया साल आते ही देशभर में जश्न मनाया जाने लगा है. देशभर के लोग अपनी-अपनी सुविधा के हिसाब से अपने-अपने शहरों के क्लब, पार्टी हॉल या अन्य मुख्य जगहों पर इकट्ठा हुए हैं और नए साल का स्वागत कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में आतिशबाजी करके, ढोल-नगाड़े बजाकर, पारंपरिक गीत गाकर या धार्मिक आयोजन करके नए साल का इस्तकबाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- इन खास SMS, Greetings से दीजिए अपनों को नए साल की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामना
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों के नाम अपना संबोधन दिया है. द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा, "नए साल की सुबह, नई ऊर्जा के साथ हमारे जीवन में नई खुशियां, लक्ष्य, प्रेरणा और बड़ी उपलब्धियां लेकर आए. आइए हम इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें. नए साल के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. मैं वर्ष 2023 में अपने गौरवशाली राष्ट्र और लोगों की प्रगति और समृद्धि की कामना करती हूं."
यह भी पढ़ें- इन खास SMS, Greetings से दीजिए अपनों को नए साल की शुभकामनाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.