डीएनए हिंदी: साल 2022 के रुखसत होने के साथ ही 2023 का आगाज हो रहा है. नए साल यानी 2023 का जश्न के साथ स्वागत करने को लोग तैयार हैं. क्लबों से लेकर सोसायटीज और घरों तक में नए साल की जश्न की तैयारी हो चुकी है. ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनता को संबोधित किया है और लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने इन शुभकामनाएं देने के साथ ही लोगों से देश की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
देश की जनता को राष्ट्रपति मुर्मू ने बधाई संदेश में कहा, "नए साल की सुबह, नई ऊर्जा के साथ हमारे जीवन में नई खुशियां, लक्ष्य, प्रेरणा और बड़ी उपलब्धियां लेकर आए. आइए हम इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें." राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "नए साल के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. वह वर्ष 2023 में अपने गौरवशाली राष्ट्र और लोगों की प्रगति व समृद्धि की कामना करती हैं."
सेफ्टी के मामले में कितनी बेहतर है धू-धूकर जलने वाली ऋषभ पंत की Mercedes कार
सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान
बता दें कि मुंबई में नए साल की पूर्व संध्या पर कुछ जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में नरेंद्र कावले नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार (31 दिसंबर) को यह जानकारी दी. इन सबके बीच देश में सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए गए हैं.
मुंबई के अलावा छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने आकर्षक संदेश और वीडियो जारी कर लोगों को नए साल का जश्न मनाने के दौरान शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के लिए आगाह किया है, रायपुल पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जांच में पकड़े जाने पर गाड़ी जब्त की जा रही है.
36,000 रुपये में खरीदें Google Pixel 7 स्मार्टफोन, मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर्स
जश्न मानने निकले लोग
बता दें कि वाराणसी में नए साल की पूर्व संध्या पर वाराणसी में गंगा आरती के लिए भारी भीड़ उमड़ी दिखी. इस दौरान सैकड़ों लोग गंगा किनारे नजर आए. इसमें लोग काफी खुश दिख रहे हैं. उत्तराखंड में नए साल को लेकर कई लोग परिवार के साथ पहुंचे हैं.
इसी बीच न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई लोग नए साल को लेकर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं. इसी बीच शिमला में साल 2022 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.