Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी जोर-शोर से लगी हुई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां AAP के बिना सरकार नहीं बनेगी.
पिछली बार दिल्ली वालों ने किया कमाल
केजरीवाल ने कहा कि हिसार में जितने भी उम्मीदवार मैदान में उतरें हैं उनमें सबसे ईमानदार और शरीफ उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के संजय सतरोड़िया हैं. पूरे हरियाणा में चुनाव को लेकर AAP का जबरदस्त माहौल बना हुआ है. अगर इन्होंने मुझे जल्दी जेल से बाहर छोड़ दिया होता तो यहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती. वैसे तो यहां जो भी सरकार बनेगी वो AAP के बिना नहीं बनेगी. उस सरकार के बनने पर आप लोगों के सारे काम करवाने की जिम्मेदारी मेरी है.
उन्होंने आगे कहा कि, देश और दुनिया का यह इतिहास रहा है कि कोई नई पार्टी बनी है और एक साल के अंदर सरकार बनाई है. दिल्ली वालों ने तो पिछली बार कमाल ही कर दिया था. 70 में से 67 सीटें आईं, मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ. साथ ही भाजपा को 3 और कांग्रेस को 0 सीटें मिलीं. इसके बात पांच साल में हमने फिर ऐसा काम किया कि 70 में से 62 सीटें आई.
केजरीवाल ने खुद को बताया 'बनिया'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'मैं बनिया हूं उसी भाषा में बात करूंगा. हम 3000 करोड़ रुपये बिजली के सब्सिडी के लिए देते हैं. अगर मेरे मन में थोड़ी भी चोरी की भावना होती तो मैं इन पैसों को अपने खाते में कर लेता. न कि बिजली फ्री करता. मैं इसके बदले 100-200 करोड़ अपने जेब में डालता. ये फ्री करने वाला चोर है या फिर बिजली कंपनियों से मिलकर महंगी बिजली देने वाली चोर है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.