हरियाणा की सभी 90 विधानसभा (Haryana Assembly Election Result 2024) सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब नतीजों की बारी है. किसके सिर जीत का ताज सजेगा, यह मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को साफ हो जाएगा. बीजेपी को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है. जबकि तमाम एग्जिट पोल्स विपक्षी दल कांग्रेस की 10 साल बाद सत्ता में वापसी दिखा रहे हैं. वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. उसके बाद EVM से डाले गए वोटों की काउंटिंग होगी. सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
- लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच यह सीधा मुकाबला है. हरियाणा की 90 सीटों पर 1,031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
- मतगणना के लिए पूरे राज्य में 93 केंद्र बनाए गए हैं.गुरूग्राम, बादशापुर और पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लिए 2-2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जबकिए अन्य 87 विधानसभा में काउंटिंग के लिए एक-एक ही मतगणना सेंटर होगा.
- राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जिसमें कुल 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD), जननायक जनता पार्टी (JJP), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और आजाद समाज पार्टी मुख्य पार्टियां मैदान में हैं.
- काउंटिंग के लिए 90 स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिए केंद्रों पर 30 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं. 12,000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
- नतीजे वाले दिन लोगों की सबसे ज्यादा नजर कुछ हॉट सीट पर होगी. इनमें सीएम नायब सिंह सैनी की लाडवा, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गढ़ी सांपला-किलोई, INLD के अभय चौटाला ऐलनाबाद, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला की उचाना कलां, बीजेपी के अनिल विज की अंबाला कैंट, कांग्रेस की विनेश फोगाट की जुलाना, ओपी धनखड़ की बादली और कैप्टन अभिमन्यु की नारनौंद सीट पर होगी.
यह भी पढ़ें- क्या J-K में उपराज्यपाल की पावर से पलट सकता है 'खेल', समझें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.