हरियाणा में सत्ता पाने की जुगत में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को रोहतक के महम में एक जनसभा की. इस दौरान केजरीवाल ने हरियाणा की जानता को 5 गारंटी दी. उन्होंने कहा कि अगर AAP की सरकार बनी तो मुफ्त बिजली और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.
केजरीवाल ने कहा, 'मैं जेल से निकलकर आया हूं. दिल्ली में जगह-जगह घूम रहा हूं. एक आदमी नहीं मानता. सभी कहते हैं कि केजरीवाल कुछ भी हो सकता है, लेकिन चोर नहीं हो सकता.' उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. आज के जमाने में कोई चपरासी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ता, लेकिन मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर आया हूं.'
केजरीवाल ने कहा, 'हमारी पार्टी के सभी नेताओं को गिफ्तार कर लिया गया. वो लोग मेरी ईमादारी पर हमला करना चाहते थे. मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए. मुझे भ्रष्टाचारी और चोर कहा. अब में दिल्ली में घूम रहा हूं. लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल चोर के अलावा कुछ भी हो सकते हैं. मैंने इस्तीफा दे दिया और अब दिल्ली के लोग तय करेंगे की मैं ईमानदार हूं या नहीं.'
केजरीवाल ने दी ये 5 गारंटी
पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली की तरह में मैं हरियाणा की जनता को पांच गारंटी देना चाहता हूं. राज्य में जिसकी भी सरकार बनेगी अरविंद केजरीवाल के बिना नहीं चलेगी. इसलिए हम जनता से पांच वादे करना चाहते हैं-
- बिजली मुफ्त कर दी जाएगी.
- 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपये महीने देंगे.
- दिल्ली जैसे शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे.
- बच्चों के लिए टॉप क्लास सरकारी स्कूल बनाएंगे.
- युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.