Haryana Elections: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, फिर कांग्रेस के हुए अशोक तंवर, राहुल गांधी के मंच पर थामा 'हाथ'

रईश खान | Updated:Oct 03, 2024, 04:07 PM IST

Ashok Tanwar joined Congress

Ashok Tanwar joins Congress: अशोक तंवर ने महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी के मंच पर जाकर कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा के खिलाफ सिरसा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले ही बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. तंवर एक घंटे पहले बीजेपी के लिए वोट मांग रहे थे. अचानक वह महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी की रैली में पहुंच गए और वहां मंच पर कांग्रेस के हिस्सा बन गए. अशोक तंवर ने कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा के खिलाफ बीजेपी की टिकट पर सिरसा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. 

अशोक तंवर ने चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन पाला बदला है. महेंद्रगढ़ में जब राहुल गांधी मंच से अपना भाषण दे रहे थे, तभी अचानक घोषणा की गई कि दर्शक कुछ मिनट की प्रतिक्षा करें. इसके तुरंत बाद अशोक तंवर मंच पर आ गए. यह देखकर दर्शक भी चौंक गए. तभी ऐलान किया गया कि तंवर की आज घर वापसी हो गई है. वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. तंवर ने हाथ जोड़कर राहुल गांधी से हाथ मिलाया.

राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे तंवर
तंवर इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के बाद 2019 में पार्टी छोड़ दी थी. 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शाम 6 बजे समाप्त होने से कुछ घंटे पहले वह पार्टी में शामिल हुए. तंवर को एक समय राहुल गांधी का करीबी माना जाता था.

यह भी पढ़ें- Punjab News: नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हुआ लंगूर मेला, बच्चे इस रूप में आ रहे मत्था टेकने

राहुल गांधी ने पीठ थपथपाकर किया स्वागत
दलित समुदाय के नेता अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी से पार्टी को मजबूती मिलने की संभावना है. अशोक तंवर ने राहुल गांधी से हाथ मिलाया और भूपेंद्र हुड्डा का अभिवादन किया, जिन्होंने उनका पार्टी में स्वागत किया और उनकी पीठ थपथपाई. मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. 

तंवर अप्रैल 2022 में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. आप में शामिल होने से पहले वह कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस में भी रहे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Assembly Elections 2024 Ashok Tanwar  Congress Rahul Gandhi