Haryana Budget 2024 Highlights: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार ने किया कर्जमाफी का ऐलान, पेनल्टी भी होगी खत्म

नीलेश मिश्र | Updated:Feb 23, 2024, 04:21 PM IST

Manohar Lal Khattar

Haryana Budget News: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने इस साल के बजट में कृषि लोन को माफ करने का ऐलान कर दिया है. किसानों को लोन पर पेनल्टी भी नहीं देनी होगी.

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बीच आज CM मनोहर लाल खट्टर ने राज्य का बजट पेश किया. इस बजट में मनोहर लाल खट्टर ने कृषि लोन को माफ करने का ऐलान कर दिया है. साल 2024-25 के लिए हरियाणा का बजट पेश करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों को लोन के लिए कोई पेनल्टी भी नहीं देनी होगी. कर्जमाफी का फायदा उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने सितंबर 2023 के पहले लोन लिया था. इस लोन पर अगर कोई पेनल्टी लगी होगी तो उसे भी नहीं चुकाना होगा.

बजट पेश करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह किसानों का दर्ज समझते हैं इसलिए कृषि लोन माफ करने का ऐलान किया गया है. खट्टर ने विधानसभा में बताया कि सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है. फसल नष्ट होने की स्थिति में किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके जरिए हरियाणा सरकार अभी तक किसानों को 297 करोड़ रुपये का मुआवजा दे चुकी है. इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने यह भी कहा है कि किसान आंदोलन के नेताओं के खिलाफ NSA नहीं लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें- शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ देगी पंजाब सरकार, CM भगवंत मान का ऐलान


#WATCH | Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar presents the Budget in the Assembly.

He says, “Agricultural production has increased at the rate of 8.1 per cent in the year 2023-24, which is one of the highest in the country. Farmers are the backbone of our Indian economy.… pic.twitter.com/Tv8QzxhCxh

कितने का है हरियाणा का बजट?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह पिछले वित्त वर्ष से 11 प्रतिशत अधिक है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के वित्त मंत्री भी हैं. भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी के गठबंधन वाली हरियाणा सरकार का यह पांचवा बजट है. बजट पेश करते हुए खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. उनकी सरकार 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है.


यह भी पढ़ें- मणिपुर HC ने रद्द किया वो फैसला, जिसके चलते पिछले 1 साल से कुकी-मैतेई हिंसा में सुलग रहा राज्य 


किसानों के लिए खट्टर सरकार के बड़े ऐलान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Haryana Budget Manohar Lal Khattar farmers protest