Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा में नायब सैनी के पहले कैबिनेट विस्तार में भी अनिल विज गायब, जानें कौन-कौन बने मंत्री

रईश खान | Updated:Mar 19, 2024, 06:20 PM IST

Haryana Cabinet Expansion

Haryana Cabinet Expansion: मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने 12 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी. तब उनके साथ 5 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की थी.

हरियाणा में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार के पहले कैबिनेट (Nayab Singh Saini Cabinet Expansion) का विस्तार हुआ. इसमें 8 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसमें फरीदाबाद के बड़खल से महिला विधायक सीमा त्रिखा का नाम भी शामिल है. कैबिनेट विस्तार में अनिल विज को कोई जगह नहीं मिली. वह मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री थे.

बताया जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से अनिल विज नाराज हैं. विज नहीं चाहते थे कि सैनी को सीएम बनाया जाए. 12 मार्च को हुए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी वह नहीं पहुंचे थे. हालांकि, सार्वजनिक तौर पर वह इस बात से इनकार करते रहे हैं.

नायाब सैनी सरकार में कौन-कौन बने मंत्री?

बड़खल से विधायक हैं सीमा त्रिखा
सीमा त्रिखा अकेली महिला विधायक हैं जिन्हें नायब सैनी में जगह दी गई है. वह फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. सीमा त्रिखा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. वहीं हिसार से विधायक कमल गुप्ता को भी मंत्री बनाया गया है. वह खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने 12 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी. तब उनके साथ 5 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की थी. इनमें कंवरपाल गुज्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, रणजीत सिंह, डॉक्टर बनवारी लाल का नाम शामिल था. यह सभी खट्टर सरकार में भी मंत्री थे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Naib Singh Saini Haryana Cabinet Expansion Manohar Lal Khattar