हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 13, 2024, 09:46 AM IST

हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि जुलाना के एक व्हाट्सेप ग्रुप में हरियाणा के सीएम को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई. इश मामले में पुलिस ने जींद के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने की आरोपी की पहचान 
पुलिस ने जिस आरोपी के पकड़ा है उसकी पहचान जींद जिले के देवरार गांव के मूल निवासी अजमेर के रूप में हुई है.  जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पीटीआई को बताया कि 8 अक्टूबर को राज्य में मतगणना के दिन अजमेर ने व्हाट्सऐप ग्रुप में सीएम सिंह को धमकी दी थी. सुमित कुमार ने कहा,'मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अजमेर को गिरफ्तार कर लिया.' पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


 ये भी पढ़ें-Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे किसकी साजिश? क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है कनेक्शन


रिपोर्ट के अनुसार, 'सोमबीर राठी जुलाना हलका' नाम से बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में लिखा गया था कि जो भी हरियाणा का मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा. ठीक उसी तरह, जिस तरह गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारी थी. आपको बता दें हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से चुनाव जीता है. सीएम सैनी को कुल 70,177 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के मेवा सिंह 54,123 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.