डीएनए हिंदीः हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले अनोखा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को जल्दी जगाने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से ‘अलार्म’ बजाने को कहा है. राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से अपील की है कि सुबह-सुबह छात्रों को उठाने के लिए अलार्म व्यवस्था को अपनाया जाए. धर्मस्थलों पर लगे लाउडस्पीकर्स से हर रोज सुबह के समय छात्रों को जगाने के लिए आवाज दी जाएगी. इस पहल के माध्यम से सरकार छात्रों को सुबह जल्दी उठकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
सुबह 4.30 बजे बजे का होगा 'अलार्म'
स्कूल अधिकारियों से भी कहा है कि वे माता-पिता से अपने बच्चों को सुबह 4:30 बजे जगाने के लिए कहें, ताकि सुबह के समय का उपयोग बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए किया जा सके. सरकार का कहना है कि पढ़ाई के लिए सुबह का समय सबसे उपयुक्त होता है. उस समय दिमाग तरोताजा रहता है और वाहनों का शोर नहीं होता. इसके लिए हर क्लास टीचर अभिभावकों से अनुरोध करें कि वे अपने बच्चों को सुबह साढ़े चार बजे जगाएंगे और 5 बजकर 15 मिनट तक पढ़ने के लिए बैठने को कहेंगे.
ये भी पढ़ेंः चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना भारतीयों पर रहेगा बेअसर, एक्सपर्ट ने बताई कोरोना के BF 7 वेरिएंट की हकीकत
वॉट्सएप ग्रुप से लेंगे जानकारी
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए भी छात्रों पर नजर रखें. छात्रों से ग्रुप पर ही पूछा जाए कि वह जग गए या नहीं. अधिसूचना में कहा गया कि शिक्षक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए भी पूछताछ करेंगे कि छात्र जाग गए हैं और पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं. पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर अभिभावक सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो इसे स्कूल प्रबंधन समिति के संज्ञान में लाया जाए.
इनपुट-एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर