Rajya Sabha Elections: क्या हरियाणा कांग्रेस में होगी बगावत? चार्टर्ड प्लेन से रायपुर ले जाए जा सकते हैं विधायक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 31, 2022, 11:48 PM IST

अजय माकन हैं कांग्रेस के उम्मीदवार

हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा द्वारा नामांकन भरने के बाद राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जा सकती है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा में राज्यसभा के लिए मतदान से पहले विधायकों के पाला बदलने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बड़ा प्लान बनाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल समेत सभी कांग्रेस के विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों को जल्द ही चार्टर्ड प्लेन से रायपुर ले जाया जाएगा.

BJP के कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस के अजय माकन ने नामांकन किया
भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस पार्टी के अजय माकन ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटें अगस्त में खाली हो जाएंगी क्योंकि भाजपा के समर्थन से निर्दलीय चुने गए मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा और भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव कैसे होते हैं? सांसदों को क्या-क्या मिलती है सुविधाएं? जानें सबकुछ

कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मंत्री कंवर पाल और राज्य इकाई के प्रमुख ओपी धनखड़ की मौजूदगी में मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पंवार (64) पूर्व परिवहन और जेल मंत्री हैं. दलित नेता पंवार 2019 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ पार्टी के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.

माकन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं और दो बार सांसद रह चुके हैं. वह केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे और दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

पढ़ें- प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार

इस बीच जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के 10 विधायक निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कार्तिकेय शर्मा का समर्थन करेंगे. चौटाला ने संवाददाताओं से कहा, "कार्तिकेय शर्मा ने आज अपना नामांकन भरा और हमारे विधायक उनका समर्थन करेंगे." चौटाला ने उम्मीद जताई कि शर्मा को जीत के लिए जरूरी सहयोग मिलेगा. एक मीडिया फर्म के मालिक शर्मा कांग्रेस नेता और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के दामाद हैं.

कार्तिकेय शर्मा के मुकाबले में आने के साथ ही राज्यसभा की दो सीटों के लिए मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. राज्य विधानसभा में संख्या बल को देखते हुए, भाजपा का एक सीट जीतना तय है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में, भाजपा के पास 40 जबकि कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं. भाजपा की सहयोगी जजपा के पास 10 विधायक हैं, जबकि इंडियन नेशनल लोक दल और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक-एक और सात निर्दलीय विधायक हैं. मंगलवार को नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख तीन जून है. राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान 10 जून को होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.