हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने बहुतम के साथ 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसी के साथ हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनना तय हो गया है. इस भारी जीत के साथ बीजेपी मुख्यालय में जीत का जश्न है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत की जनता और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है.
जताया हरियाणा का आभार
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
आपको बता दें भाजपा ने हरियाणा के इतिहास मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की. इससे पहले भाजपा ने 2014 के विधानसभा में 47 सीट जीतक पहली अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी. तो वहीं, साल 2019 के चुनाव में भाजपा को 40 सीटें मिली थीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें - क्या Exit poll नतीजे एक तरह का 'फर्जीवाड़ा'? मेंटल हेल्थ पर डालते हैं गंभीर असर, समझें क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक एक्सपर्ट
जम्मू-कश्मीर को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. मैं हमारे कार्यकर्ताओं के मेहनती प्रयासों की भी सराहना करता हूं. मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.