Haryana Election Result: हरियाणा के इस इलाके में मुसलमानों ने चला ऐसा दांव, खड़ी नहीं हो पाई बीजेपी

Written By रईश खान | Updated: Oct 08, 2024, 09:49 PM IST

Ferozepur Jhirka mamman khan

Haryana Vidhan Sabha Elections Result 2024: हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. लेकिन एक इलाका ऐसा है जहां बीजेपी का हिंदू-मुस्लिम कार्ड भी फेल हो गया.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार सबको चौंका दिया है. एग्जिट पोल्स के उलट बीजेपी 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो गई. कांग्रेस का 10 साल बाद सत्ता वापसी का सपना फिर अधूरा रह गया. कांग्रेस 36 सीट पर ही सिमट कर रह गई. हालांकि, हरियाणा का एक इलाका ऐसा है, जहां बीजेपी की लाख कोशिश के बावजूद कांग्रेस ने उसका खाता नहीं खुलने दिया. यह इलाका मेवात का है. 

मुस्लिम बहुल इलाका माने जाने वाले मेवात पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं. बीजेपी ने यहां से दो मुस्लिम कैंडिडेट को उतारा था. फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से मोहम्मद एजाज खान को टिकट दिया था. लेकिन उसका दांव सफल नहीं हो सका. बीजेपी का मुस्लिम कार्ड मेवात में पूरी तरह फ्लॉप रहा. वहीं कांग्रेस ने यहां से जीतकर फिर परचम लहराया.

फिरोजपुर झिरका सीट
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस उम्मीदवार ममन खान ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की. ममन ने बीजेपी कैंडिडेट नसीम अहमद को 98,441 वोटों से हराया. कांग्रेस के ममन खान को 1,30497 वोट मिले, जबकि नसीम अहमद 32,056 वोट ही पा सके. तीसरे नंबर पर INLD के मोहम्मद हबीब ने 15,638 मत मिले.

पुन्हाना सीट
पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास ने 31,916 मतों से जीत हासिल की. इलियास को 85,300 वोट मिले. दूसरे नंबर निर्दलीय इलियास खान रहे, जिन्हें 53,384 मत हासिल हुए. यहां बीजेपी ने मोहम्मद एजाज को मैदान में उतारा था, लेकिन वह मात्र 5072 मत पा सके.

नूंह में भी हिंदू कार्ड फेल
नूंह में बीजेपी का हिंदू कार्ड फेल हो गया. यहां से कांग्रेस के आफताब अहमद ने 46963 वोटों से जीत दर्ज की. आफताब को कुल 91,833 वोट मिले. नूंह में पिछले साल हुए सांप्रदायिक चुनाव के बाद पहली बार चुनाव हुआ था. बीजेपी ने हिंदू कार्ड खेलते हुए मंत्री संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन वह 15,902 वोटों पर ही सिमट गए. दूसरे नंबर INLD के ताहिर हुसैन रहे, जिन्हें 44870 मत मिले.

हथीन में भी BJP फेल
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली हथीन सीट पर भी बीजेपी का दांव नहीं चला. यहां से मोहम्मद इस्माइल ने 32,396 मतों से जीत हासिल की. इसराइल को 79,907 वोट पड़े. जबकि बीजेपी के मनोज कुमार कुल 47,511 वोट ही हासिल कर सके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.