Haryana Politics: हरियाणा में CM पद को लेकर BJP में घमासान? राव इंद्रजीत सिंह ने भी चला पैंतरा

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 12, 2024, 07:10 AM IST

राव इंद्रजीत सिंह कर रहे शक्ति प्रदर्शन

Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस के अंदर जारी गुटबाजी के बीच अब बीजेपी में भी कलह खुलकर सामने आने लगी है. सीएम पद के लिए अनिल विज की दावेदारी के बाद अब राव इंद्रजीत सिंह भी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. 

हरियाणा में कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के अंदर भी खेमेबाजी की खबरें आती रही हैं. चुनाव नतीजों (Haryana Election Result 2024) के बाद भी यह खेमेबाजी हावी है. बीजेपी को स्पष्ट बहुमत जरूर मिला है, लेकिन पार्टी के अंदर गुटबाजी और शक्ति प्रदर्शन का दौर अभी थमा नहीं है. अब राव इंद्रजीत सिंह ने भी अपना दांव खेल दिया है. खबर है कि बीजेपी के 9 विधायक शुक्रवार को इंद्रजीत के घर पहुंचे थे. सीएम पद के लिए वह भी अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं. 

राव इंद्रजीत सिंह कर रहे शक्ति प्रदर्शन 
हरियाणा में बीजेपी (Haryana BJP) की ओर से सीएम की दावेदारी करने वाले कई चेहरे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ही अनिल विज ने कहा था कि अंबाला की जनता उन्हें सीएम के तौर पर देखना चाहती है. नायाब सिंह सैनी दिल्ली में हाई कमान से मुलाकात कर चुके हैं. इधर राव इद्रजीत सिंह के आवास पर बीजेपी के 9 विधायक पहुंच चुके हैं. हरियाणा के चुनाव नतीजों में इस बार सिंह का प्रभाव झलक रहा है और हाई कमान के लिए उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में अभी भी सता रही धूप, इन जगहों पर सुबह-शाम शुरू हो हल्की ठंड, जानें आज के मौसम का हाल  


अहीरवाल बेल्ट में चला है राव इंद्रजीत सिंह का जादू
हरियाणा विधानसभा की 90 में से 48 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है और यह बंपर बहुमत नहीं कहा जा सकता है. दूसरी ओर राव इंद्रजीत सिंह दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता हैं और उनकी अहीरवाल बेल्ट में पार्टी को11 में से 10 सीटों पर जीत मिली है. इन 10 में से सिर्फ बहादुरगढ़ के विधायक राव इंद्रजीत सिंह के खेमे के नहीं है. सिंह की बेटी आरती सिंह भी इस बार चुनाव जीती हैं. ऐसे में हाई कमान के लिए उन्हें इग्नोर करना मुश्किल होगा. माना जा रहा है कि उनके पास 9 विधायकों का खुले तौर पर समर्थन है और इसलिए वह शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, 10 लोग घायल, दो एसी कोच में आग लगी 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.