Haryana Election Results 2024: चुनावी रस्साकशी के बीच क्यों चर्चा में आई मातूराम हलवाई की जलेबी, क्या BJP का स्वाद बिगाड़ देगा गोहाना का लड्डू

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 08, 2024, 10:35 AM IST

Haryana Assembly Election Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों  में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. ऐसे में कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है. इतना ही नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने के लिए गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई की जलेबी का ऑर्डर दे दिया है.

Haryana Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी नतीजे आने वाले हैं. आज का दिन दोनों राज्यों के लिए एक नया सवेरा लेकर आएगा. दोनों राज्यों की 90-90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. वहीं शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने के लिए लड्डू और जलेबी की भी व्यवस्था कर ली है.

गोहाना की जलेबी से जश्न
कांग्रेस ने अपनी संभावित जीत का जश्न मनाने के लिए गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई की जलेबी का ऑर्डर दिया है. ये जलेबी विशेष रूप से अपनी मिठास और स्वाद के लिए मशहूर हैं. रोहतक से लेकर दिल्ली तक मातूराम हलवाई की जलेबी और लड्डू बांटे जा रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता नतीजे आने से पहले ही जलेबी का स्वाद चखने में लगे हैं और वे जीत के जश्न को लेकर आश्वस्त हैं.

राहुल गांधी का जलेबी प्रेम
बता दें कि हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने गोहाना की जलेबी खाई थी और इसका खूब ज़िक्र किया था. उन्होंने इसे अपनी अब तक की सबसे स्वादिष्ट जलेबी बताया था. राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को मैसेज में लिखा कि वे उनके लिए भी जलेबी लाने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि गोहाना की इस जलेबी का स्वाद पूरे भारत और दुनियाभर में पहुंचना चाहिए, जिससे स्थानीय व्यवसाय को फायदा हो सके और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकें. 

बीजेपी की तंज
राहुल गांधी के इस जलेबी प्रेम पर BJP ने प्रतिक्रिया देते हुए बयान का मजाक उड़ाया था. सीएम नायब सैनी समेत भाजपा के दूसरे नेताओं ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान को लेकर तंज कसा था. इसके जवाब में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जलेबी की पारंपरिक और मशीन से बनने की प्रक्रिया के वीडियो शेयर किए, जिससे इस विषय पर एक दिलचस्प बहस छिड़ गई.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election Results 2024: क्या J-K में नतीजे आने के बाद भी रहेगा LG का शासन? जानिए इसके पीछे का सियासी गणित


कांग्रेस की सत्ता में वापसी की उम्मीद
कांग्रेस, हरियाणा में पिछले 10 साल से सत्ता से बाहर है. अब रुझानों को देखते हुए आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. पार्टी के कार्यकर्ता इस बार जलेबी और लड्डू के जरिए भाजपा पर तंज कसा है. जैसे ही अंतिम नतीजे आएंगे, कांग्रेस की यह मिठास से भरी रणनीति न केवल उनके कार्यकर्ताओं बल्कि पूरे राजनीतिक माहौल को एक नई दिशा देगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Haryana Assembly Election 2024  Congress haryana election 2024