Haryana Elections 2024: हरियाणा में मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वोटिंग के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले सभी पार्टीयां अपनी आखिरी कोशिश में लगी हुई हैं. इसी बीच दुष्यंत चौटाला वाली जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आसपा ने भी जनसेवा पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.
इस घोषणा पत्र में हरियाणा की महिलाओं और युवाओं को केंद्रित कर तैयार किया गया है. वहीं सिरसा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नौजवानों के अंदर नई हिम्मत बनी है. चंद्रेशेखर आजाद का ये दांव कहीं भाजपा और कांग्रेस को भारी न पड़ जाए ये देखने वाली बात है.
आइए जानते हैं घोषणा पत्र में क्या है?
घोषणा पत्र में किसानों से वादा किया गया है कि सरकार उनकी हर फसल एमएसपी पर खरीदेगी इतना ही नहीं अगर मौसम की वजह से फसल में नुकसान होता है तो प्रतिएकड़ के हिसाब से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.
11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता
बेरोजगार युवा को 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. ग्रामीण बच्चों को नौकरी व उच्च शिक्षा के दाखिले के में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. सभी भर्तियों के आवेदन के लिए एक ही बार मात्र 100 रुपए फीस ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में किस रिवाज के बदलने की बात कह रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?
अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम
फिल्म निर्माण, रंगमंच व कला को बढ़ावा देने के लिए हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी बनाई जाएगी. एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो जींद में आईआईटी और झज्जर में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा.
शिक्षक पदों पर 50 % महिलाओं को आरक्षण.
अशक्त व दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण व गृह जिलों में ही नियुक्ति. गर्भवती महिलाओं के लिए प्यारी बेबे योजना होगी शुरू, पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.