Haryana Exit Poll: हरियाणा में 5 अक्टूबर यानी शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. प्रदेश में वोटिंग होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. इन आकड़ों को देखकर लग रहा हैं कि ये एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब कांग्रेस की जीत के संभावना के साथ लोगों के जहन नें सीएम को लेकर अटकलें चल रही हैं.
बता दें कि प्रदेश में 90 विधानसभा सीटें है, इसलिए यहां पर सराकर बानाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को 46 सीटें जीतनी होगी. बात एग्जिट पोल की करें तो कांग्रेस 44 से 61 सीटों के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ये सिर्फ अनुमान है इसके सही होने की गुंजाइश है भी और नहीं भी.
वहीं अब प्रदेश में सीएम पद को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बड़ी बात कह दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के सीएम बनने की उम्मीद के बीच हुड्डा ने कहा कि 'अगर हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करने की बात आती है, तो यह फैसला पार्टी "आलाकमान" करेगा. हुड्डा ने एनडीटीवी से कहा, "हम कई और सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. भाजपा के राज में हरियाणा में कानून व्यवस्था बदतर हो गई है, भ्रष्टाचार बढ़ गया है और खेलों को भी नहीं बख्शा गया है.'
ये भी पढ़ें- हरियाणा में हर सर्वे में कांग्रेस 'सरकार', जानें एग्जिट पोल्स में कितना पिछड़ी BJP
जब हुड्डा से पूछा गया कि क्या शैलजा कुमारी प्रदेश की नई मुख्यमंत्री होगी तो उन्होंने कहा कि 'ये लोकतंत्र है यहां पर सभी को अपनी आकांक्षाएं प्रस्तुत करने का अधिकार है. आप भी अपनी आकांक्षा रख सकते है, लेकिन सत्य तो ये है कि सीएम तय करना विधायकों और पार्टी आलाकामान का काम है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.