Haryana News : पलवल में PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, एक की मौत

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 12, 2024, 05:07 PM IST

हरियाणा के पलवल में पीएनजी की पाइपलाइन में ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. इस आग में एक जेसीबी मशीन भी चपेट में आ गई. साथ ही एक व्यक्ति के मौत की भी खबर है.

PNG Gas Pipeline Blast in Palwal: हरियाणा के पलवल में पीएनजी की एक पाइपलाइन में जेसीबी से खुदाई के दौरान ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. ये हादसा ओल्ड जीटी रोड पर हुआ. आग की चपेट में  तीन दुकानें भी आ गईं. एक जेसीबी मशीन भी आग की चपेट में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर आई है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया. जानकारी के मुताबिक, जेसीबी पाइपलाइन से टकरा गई और ब्लास्ट हो गया. 

कैसे हुआ ब्लास्ट?
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब जेसीबी से पानी की पाइपलाइन की मरम्मत के लिए खुदाई की जा रही थी. इस दौरान पीएनजी गैस लाइन लीक हो गई, जिस वजह से यहां पर आग लग गई. ज्यादा खुदाई के कारण जेसीबी पीएनजी की पाइपलाइन से टकरा गई और भीषण ब्लास्ट के साथ आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर भी है. 


यह भी पढ़ें - लड़कों का शौकीन SDM? बंदूक के दम पर Haryana में PCS अफसर ने दलित पुरुष से किया कुकर्म, पहुंचा जेल


 

जूता फैक्ट्री में आग
बता दें, बीते दिन सोमवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी में जूता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी. माल से भरी फैक्ट्री बुरी तरह जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.