उत्तर प्रदेश के हाथरस में अंधविश्वास ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली है. पुलिस ने 9 साल के मासूम की नरबलि की साजिश में शामिल स्कूल प्रबंधक समेत 5 लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि इस साजिश में स्कूल प्रबंधक का पिता भी शामिल है, जो खुद को तांत्रिक बताता है. पांचों ने मिलकर बच्चे कृतार्थ की जान ली, क्योंकि आरोपी तांत्रिक ने दावा किया था कि इससे उनकी समृद्धि बढ़ेगी. इस घटना ने पूरे शहर को हैरान कर दिया है और स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे बच्चों का परिवार दहशत में है.
बच्चे की हत्या कर शव को लगाने जा रहे थे ठिकाने
हाथरस पुलिस ने बताया कि बच्चे के परिवार की ओर से केस दर्ज कराया गया था. परिवार ने स्कूल पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस जब पहुंची, तो स्कूल प्रबंधक के साथ उसका तांत्रिक पिता और 3 और लोग कार से फरार होने की कोशिश में थे. कार की जब तलाशी ली गई, तो उसमें कृतार्थ की लाश मिली. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति को लेकर बवाल, जुमे की नवाज को लेकर पैरामिलिट्री तैनात
परिवार को बच्चे की तबीयत का बहाना बनाकर बुलाया
परिवार ने बताया कि 9 साल का कृतार्थ स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. सोमवार को स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल ने परिवार को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी थी. परिवार के लोग जब स्कूल पहुंचे, तो कृतार्थ नहीं मिला और बघेल और उसके साथी परिवार को गुमराह करने लगे थे. इसके बाद बच्चे के पिता ने पुलिस को सूचना दी और फिर गुमशुदगी का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी.
घटना में शामिल स्कूल प्रबंधक ने बताया कि उसके पिता ने कहा था कि अगर 9 साल के किसी बच्चे की नरबलि दी जाए, तो उसकी तरक्की हो सकती है. इसके बाद उनकी नजर कृतार्थ पर पड़ी और उन्होंने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंकने का प्लान बनाया था.
यह भी पढ़ें: सावधान! Genz वर्क प्रेशर से हो रही डिप्रेशन का शिकार, जानें क्या है इसका सबसे बड़ा कारण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.