उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड (Hathras Satsang Stampede) में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. कम जगह में ज्यादा भीड़ जुटने की वजह से भगदड़ मच गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर अफसोस जताते हुए मुआवजे का भी ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी फोन पर सीएम से बातचीत की है. सीएम ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए एक कमेटी गठन का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि खुद सीएम भी बुधवार को हाथरस का दौरा कर सकते हैं.
हादसे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी
हाथरस कांड में सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त एक्शन लेने के मोड में हैं. इसके लिए सीएम ऑफिस ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है. इस घटना की जांच के लिए टीम ऑफ आगरा एंड कमिश्नर अलीगढ़ की टीम बनाई गई है. आयोजक मंडल समेत स्थानीय प्रशासन पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है. हाथरस डीएम कार्यालय की ओर से हेल्पलािन नंबर जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 100
शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि भीड़ के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम तक नहीं किए गए थे. घटना स्थल पर किसी तरह की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं थी. फिलहाल घायलों का अस्पताल एटा हॉस्पिटल में चल रहा है. सीएम ने मृतकों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, अब तक 100 की मौत
भोले बाबा के पैरों की धूल लेने के लिए मचा हंगामा
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कथा वाचक भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि की कथा सुनने के लिए आसपास से भारी संख्या में लोग आए थे. इसी दौरान कुछ लोग कथा वाचक के पैरों की धूल लेने के लिए ऊपर चढ़ गए और भगदड़ मच गई. बाहर निकलने का रास्ता बेहद संकरा था जिस वजह से हादसा हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.