मथुरा से आगरा तक बारिश का कहर, धंसी सड़कें और गिरे पुल, 7 लोगों की मौत, स्कूल इतने दिन के लिए बंद

सुमित तिवारी | Updated:Sep 13, 2024, 10:48 AM IST

UP Weather: आगरा, मथुरा से लेकर पूरे ब्रज इलाके में बीते 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.

UP Weather: मथुरा से लेकर आगरा तक तेज बारिश का कहर जारी है. ब्रज इलाके में बीते 24 घंटे से मूसलाधार बर्षा हो रही है. ब्रज के कई इलाकें जिनमें आगरा, मथुरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद जैसे शहरों में कई मकान गिर गए हैं. कहीं स्कूल गिर गया है तो कहीं-कहीं पर सड़कें धस गई हैं. यहां तक की फ्लाईओवर और पुलों में भी दरारें आ गई हैं. 

लगातार हो रही बारिश के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद है. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि आगरा में तेज बारिश के कारण कई पुराने जरजर मकान जमींदोज हो गए हैं. लोहामंडी इलाके से खबर है कि दो बाइक सवार युवक नाले में बह गए. कड़ी मशक्कत के बाद उनकी जान बचाई गई. 


यह भी पढ़े- Shocking News: कॉलेज कैंपस में चल रहा था Onam सेलीब्रेशन, अचानक 38 साल के प्रोफेसर की हो गई मौत


भारी बारिश के देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में अलर्ट जारी किया है. आगरा देहात क्षेत्र में खारी नदी के पुल में जगह-जगह दरारें पड़ गईं हैं. प्रशासन ने लोगों से जर्जर मकान, दीवार, पेड़ों और बिजली के खम्बों से दूर रहने की अपील की है. वहीं मथुरा में बारिश के कारण नौहझील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की दीवार भरभराकर गिर गई. मैनपुरी की बात करें तो यहां पर बारिश ने दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की जान ले ली. 

कुरावली के गांव राजलपुर और भोगांव के शिवपुरी में मकान की दीवार गिरने से ममता देवी और दिलीप कुमार की मौत हो गई है. अब बात आगरा की करें तो बारिश को देखते हुए प्रशासन ने 12 सितम्बर तक स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया था. मौजूदा हालात देखते हुए ताजनगरी में डीएम ने अब 13 सितम्बर को भी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

UP News Agra News weather today Weather Update mathura news Mainpuri news