वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक के दौरान कांच की बोतल तोड़कर खुद को घायल करने के ठीक एक सप्ताह बाद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने खुलासा किया कि उन्होंने इस तरह की प्रतिक्रिया क्यों दी थी. बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल पर बोतल नहीं फेंकी थी.
'मेरा बोतल फेंकने का इरादा नहीं था'
उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैंने बैठक में कहा कि मेरा अध्यक्ष पर बोतल फेंकने का कोई इरादा नहीं था और मुझे इसके लिए खेद है. इसके अलावा, तृणमूल नेता, जो विपक्षी दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले पैनल सदस्यों में से एक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय जो कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और अब सत्तारूढ़ दल के लोकसभा सदस्य की तरफ से 'उकसाया' गया था.
...इसलिए तोड़ी बोतल
पश्चिम बंगाल के सेरामपुर से सांसद ने पिछली घटना को याद करते हुए कहा कि जब गंगोपाध्याय ने चिल्लाने लगे तो मैंने उनसे सवाल किया. इस पर उन्होंने मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. मेरी पत्नी, मां और मेरे पूरे परिवार को गाली दी. मैंने प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना जारी रखा. बनर्जी ने जेपीसी प्रमुख पाल पर उनके प्रति ‘कठोर’ और गंगोपाध्याय के प्रति ‘नरम’ व्यवहार करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें - बोतल तोड़ी, टेबल पर हाथ पटके... JPC बैठक में सांसदों के बीच झड़प, TMC सांसद कल्याण बनर्जी के हाथ में लगी चोट
उन्होंने कहा कि इससे निराशा हुई. (जिसने) बहस शुरू की थी, उसे नहीं रोका गया, लेकिन मुझे रोका गया. मैं निराश हो गया, नाराज नहीं. इस पॉइंट पर मैंने बोतल तोड़ दी और अपनी उंगलियों को घायल कर लिया. मुझे बोतल छोड़नी पड़ी और वह कुर्सी की ओर लुढ़क गई.
एक न्यायाधीश के रूप में, गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के खिलाफ कई फैसले दिए, जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच तनाव पैदा हो गया. इस बीच, वक्फ पर 21 सदस्यीय JPC की कई बैठकें हंगामेदार रही हैं, जिसमें मंगलवार की बैठक भी शामिल है. सितंबर में मुंबई में हुई बैठक के दौरान भी जुबानी जंग हुई थी और कल्याण बनर्जी उसमें भी शामिल थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.