Monkeypox Do's & Don'ts: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, बताया क्या करें और क्या नहीं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 03, 2022, 01:18 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Monkeypox Dos & Donts: मंकीपॉक्स को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है. केंद्र सरकार इस बारे में पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुकी है. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसे लेकर 'क्या करें या क्या नहीं' की सूची जारी की है-

डीएनए हिंदी: कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामले भी डराने लगे हैं. भारत में इस बीमारी से जुड़े मामलों की संख्या 8 हो गई है. इस बीच मंकीपॉक्स पर नियंत्रण रखने और लोगों को जागरुक करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Dos & Don'ts की सूची जारी की है. इस सूची में बताया गया है कि मंकीपॉक्स से बचाव के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्विट किया है.

क्या करें

ये भी पढ़ें- Monkeypox Vaccine Update: कब आएगी मंकीपॉक्स की वैक्सीन? इस सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब

क्या न करें

केंद्र सरकार भी जारी कर चुकी है गाडइलाइन
मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार भी गाइडलाइन जारी कर चुकी है. इसके मुताबिक मंकीपॉक्स के संपर्क में आए लोगों को 21 दिन का आइसोलेशन जरूरी होगा. दरअसल इस बीमारी में इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का है. अगर किसी को यह बीमारी हो जाए तो उसका प्रभावित त्वचा को पूरी तरह ढकना जरूरी है. वहीं मास्क लगाना भी अनिवार्य है. 

ये भी पढ़ें- Monkeypox Delhi: मंकीपॉक्स से बचाव संभव, मरीज का इलाज करने वाली डॉक्टर ने बताया क्या करना होगा

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स 
मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, ठंड लगने, चेहरे या जननांगों पर दाने और घाव का कारण बनता है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति या उसके संपर्क में आने की वजह से भी फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, यौन संबंध बनाने या उसकी इस्तेमाल की हुई चीजों के इस्तेमाल से भी बीमारी फैलने का खतरा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

monkeypox Health Ministry small pox vaccination