IMD Rain Alert: आफत बना लौटता मानसून, जानिए बारिश से जुड़े 10 लेटेस्ट अपडेट्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 23, 2022, 09:53 AM IST

दिल्ली में आफत की बारिश

IMD Rain Alert: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गुरुग्राम में आज कॉरपोरेट्स को WFH की सलाह दी गई है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर और आसपास के कई शहरों में पिछले दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है. बारिश की वजह से लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत तो जरूर मिली है लेकिन सड़क पर उनकी समस्या बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. बारिश की वजह से सिर्फ दिल्ली एनसीआर में ही हालात खराब नहीं हैं बल्कि कई राज्यों में भी मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, आज दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.

पढ़ें- Weather: अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आइए आपको बताते हैं 'आफत की बारिश' से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IMD Rain Alert rain forecast