डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई. आज पूरे दिनभर और अगले कुछ दिनों तक देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में बारिश के आसार हैं. दूसरी तरफ, नोएडा और गाजियाबाद में बहने वाली हिंडन नदी उफान पर है. इसको ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों के सभी स्कूलों को बुधवार को बंद कर दिया गया है. जगह-जगह जलभराव की समस्या के मद्देनजर दोनों जिलों के अधिकारियों ने कहा है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तक जोरदार बारिश होगी.
गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा है कि भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक समूचे दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है. इस दौरान ठंडी हवाएं चलने से तापमान कम होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में हो रही झमाझम बारिश, उमस से मिल गई राहत
लगातार बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली की हवा साफ चल रही है. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. भारी बारिश से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों के कई इलाकों की सड़कों पर जलभराव हो गया है. पहले से ही उफान पर बह रही हिंडन नदी का जलस्तर अब और बढ़ सकता है. भारी बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों में अव्यवस्था हो सकती है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान गई अंजू के पिता बोले, 'हमारे देश से चली गई, अब हमसे रिश्ता खत्म हो गया'
बता दें कि हिंडन का जलस्तर बढ़ने से गाजियाबाद और नोएडा के निचले इलाकों में पानी भर गया है. गाजियाबाद में कई बस्तियां हिंडन के डूब क्षेत्र में बसी हैं, ऐसे में नदी का जलस्तर बढ़ते ही इन बस्तियों में बने घरों में पानी भर गया है. स्थानीय प्रशासन लोगों को लगातार निकालने में लगा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.