डीएनए हिंदी: देश में फिर से मानसून की वापसी आफत बरसा रही है. कई राज्यों में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग शहरों में 19 लोगों की मौत हो गई है. कई स्थानों पर बुरी तरह पानी भर गया है. भारी बारिश के चलते हजारों मकान व दफ्तर पानी में डूब गए. बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है. वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट करते हुए बताया कि अगले कुछ दिन भारी बारिश होगी. इसे देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद हैं. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश) के कारण, चार की मौत बिजली गिरने और दो की डूबने की वजह से हुई. अधिकारी ने बताया कि हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- G-20 की सफलता से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को होगा फायदा? समझें 3 प्वाइंट में
राहत बचाव में जुटे अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुट जाने का आदेश दिया है. डीएम क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें. आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि दी जाए. जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं. नदियों के जल स्तर की निगरानी की जाए. फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए तक प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिया जा सके.
पहाड़ों में भूस्खलन
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश आफत बरसा रही है. भारी बारिश के चलते कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 सितंबर को बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से हजारों की संख्या में चारधाम यात्री रास्ते में फंस गए. बारिश के चलते बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन बारिश की आशंका जताई है.
इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. ओडिशा में 13 से 15 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. विभाग ने कहा कि असम और मेघालय में 12 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ में 15 सितंबर को भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.