मुंबई में बारिश और तूफान से भारी 'आफत,' हादसों में 9 लोगों की मौत और 59 घायल

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: May 13, 2024, 11:52 PM IST

मुंबई में भारी बारिश और तूफान की वजह से हड़कंप मच गया है. तूफान के चलते उड़ाने भी डाइवर्ट कर दी गई हैं, साथ ही 3 लोगों की मौत हो गई है.

सपनों की नगरी मुंबई में भारी बारिश और आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया है. भारी तूफान की वजह से एक बड़ा होर्डिंग और निर्माणाधीन लोहे का टावर गिर गया है. इन हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है, जबकि 59 लोग घायल हैं. भयानक आंधी के कारण मुंबई एयरपोर्ट को करीब 1 घंटे तक बंद रखना पड़ा है, जिसके चलते कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है या फिर उनके उड़ान के समय में बदलाव किया गया है. तेज हवाओं की वजह से हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है. धूल भरी आंधी के बाद मुंबई में देखते ही देखते पूरा आसमान धूल से भर गया, जबकि थोड़ी देर पहले ही धूप खिली थी. 

मुंबई में तूफानी हवाओं के बीच भारी बारिश

मुंबई के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. तेज हवाओं और बारिश से मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. भारत मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर में बिजली गिरने और मध्यम से तीव्र बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, "अगले तीन-चार घंटों में मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की आशंका है."  आपको बता दें कि बारिश और आंधी का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ रहा है. टैक्सी, ऑटो और अन्य वाहन चालक भी रास्ते पर रुक गए हैं. 

Scary visuals from Eastern Express Highway, Ghatkopar. #MumbaiRains https://t.co/emJOZ9eb6K pic.twitter.com/RZxN8x9Im0


ये भी पढ़ें-Swati Maliwal की CM आवास में पिटाई, लेकिन नहीं कराई FIR, 5 पॉइंट्स में जानें अब तक क्या हुआ


होर्डिंग के नीचे दब गए दर्जनों लोग

मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को तेज आंधी और बारिश की वजह से लोहे की एक होर्डिंग गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई है और 59 घायल हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, "कुछ लोगों के होर्डिंग के नीचे दबे होने की आशंका है और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है." अधिकारी ने बताया कि घटना पंतनगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस वे राजमार्ग के किनारे स्थित पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप के पास घटी. उन्होंने बताया कि पुलिस, मुंबई अग्निशमन और अन्य एजेंसियों के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है. 

वडाला में निर्माणाधीन मेटल टावर गिरा

मुंबई के वडाला में तूफान के कारण निर्माणाधीन मेटल पार्किंग टावर भी गिर गया. टावर गिरने से 10 से ज्यादा गाड़ियां इसके नीचे दब गईं, जिसमें गाड़ी के अंदर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.