Heeraben Modi: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, देश में शोक की लहर, क्या बोले लोग, पढ़ें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 30, 2022, 10:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. लोग दुख जता रहे हैं. पढ़ें राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) पंच तत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी है. हीराबेन के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी का पूरा परिवार शामिल रहा. उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर वैदिक रीति-रिवाज से हुआ है. शुक्रवार सुबह यूएन मेहता अस्पताल में उनका निधन हो गया था. जीवन के 100वें साल में उन्होंने अंतिम सांस ली. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन गांव में सुबह अपने भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी सुबह यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे अपने छोटे भाई के घर चले गए. उन्होंने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और उनके चरण स्पर्श कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते समय अर्थी को कंधा दिया. हीराबा के निधन पर राजनीति जगत में शोक की लहर है. आइए जानते हैं उनके निधन पर राजनेताओं ने क्या कुछ कहा है.

LIVE: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री ने नम आंखों से दी चिता को मुखाग्नि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. मोदी ने 'मातृदेवोभव' की भावना और हीरा बा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सादगी की प्रतीक थीं. उपराष्ट्रपति ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. वह सादगी की प्रतीक थीं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.'

गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.'

Heeraben Modi dies: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर क्या लिखा था, भावुक कर देगा ये ब्लॉग

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हीरा बा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ' पीएम मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है.एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शांति!'

लोकसभा अध्यक्ष बिरला 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं.'

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मां को खोना सबसे बड़ा दुख है लेकिन उनकी ममता, अच्छाई, उनकी सीख और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दे.'

विपक्ष के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.

मल्लिकार्जुन खड़गे

 कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट किया, 'श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है.'

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों के लिए अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.'

प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें. ओम शांति!'

शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र भाई, आपकी मां के निधन की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ. जीवन में इस कमी को कोई नहीं भर सकता. मेरी संवेदना स्वीकार करें. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है. एक ऐसी क्रिया, जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है. इस शोक की घड़ी में ईश्वर मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. 

कहां रहती थीं हीराबेन मोदी?

हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर होते थे, तो रायसन जाकर अपनी मां से जरूर मिलते थे.मां के बीमार होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी. वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे. उन्होंने सिविल अस्पताल के परिसर में स्थित सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वायत्त चिकित्सा सुविधा में चिकित्सकों से मां के स्वास्थ्य को लेकर बात भी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.