CM Sukhwinder Singh Sukhu की  सरकार में कौन-कौन बन सकता है मंत्री, समझिए पूरा गणित

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 11, 2022, 03:40 PM IST

जल्द होगा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार

Himachal Pradesh Ministers List: हिमाचल प्रदेश सरकार में बनाए जाने वाले नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है. कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) मुख्यमंत्री बने हैं. मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को हिमाचल प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लेने के बाद लोगों की निगाहें नए मंत्रिमंडल पर बनी हुई हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh Ministers) में कौन-कौन से चेहरों को शामिल किया जाएगा और उनकी क्या भूमिका होगी, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई नेता मंत्री पद को लेकर अपनी लॉबिंग भी शुरू कर चुके हैं. चर्चा है कि कुल 10 नेताओं को हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में मंत्री बनाया गया है.

रविवार को शिमला में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री बने हैं. इस सबमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह किनारे कर दी गई हैं. अब चर्चाएं हैं कि उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को मंत्री बनाया जाएगा या नहीं.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री कौन हैं, कैसे बढ़ा सूबे में सियासी कद? जानिए

हिमाचल प्रदेश सरकार में बन सकते हैं 10 और मंत्री
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 40 सीटों पर जीत मिली है. 3 निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस के पाले में ही नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं. सीएम और डिप्टी सीएम के बाद कुल 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रियों के नाम को लेकर शनिवार को विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद थीं.

वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रतिभा सिंह सीएम पद की रेस में थीं लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह को तरजीह दी. अब चर्चा है कि विक्रमादित्य सिंह को अहम मंत्रालय देकर उनके परिवार और उनके समर्थक विधायकों को साधे रखने की कोशिश ज़रूरी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के नए CM, राहुल-प्रियंका की मौजूदगी में ली शपथ 

इसके अलावा सुधीर शर्मा, जगत सिंह नेगी, धनीराम, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, सुधीर शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, विनय कुमार, इंद्र दत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, रोहित ठाकुर, राजेश धर्माणी, नंदलाल, सुंदर ठाकुर, कुलदीप सिंह पठानिया और कुलदीप सिंह राठौर के नाम भी मंत्री पद के लिए आगे चल रहा है. इन्हीं नेताओं में से एक विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी बनाया जाना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sukhwinder Singh Sukhu Mukesh Agnihotri himachal pradesh assembly congress