प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सुक्खू या मुकेश अग्निहोत्री, कौन बनेगा हिमाचल का मुख्यमंत्री? जानिए इनके बारे में

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 09, 2022, 11:39 AM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्रिहोत्री सीएम पद की रेस में हैं शामिल. (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, अभी तक यह साफ नहीं हो सकता है. तीनों नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 40 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई है.  कांग्रेस ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान नहीं किया है. तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सुक्खू और मुकेश मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं.

हिमाचल प्रदेश की प्रंचड जीत का क्रेडिट लेने में तीनों नेता जुटे हैं. इनमें से कुछ प्रियंका गांधी की एक्टिव कैंपनिंग को हिमाचल में जीत की वजह बता रहे हैं. आइए जानते हैं मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल ये प्रबल दावेदार कौन हैं.

Government Formation: गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण, हिमाचल में CM को लेकर माथापच्ची, कांग्रेस ने बुलाई बैठक

कौन हैं प्रतिभा सिंह?

प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की सिंह पत्नी हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत की एक वजह उनका नेतृत्व भी माना जा रहा है. वह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने मंडी लोकसभा सीट से पहली बार साल 1998 में चुनाव लड़ा था लेकिन जीत 2004 के चुनाव में मिली थी. साल 2013 के उपचुनाव में उन्होंने जयराम ठाकुर को हरा दिया था. साल 2014 में बीजेपी उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा से प्रतिभा सिंह हार गई थीं. बीते साल हुए उपचुनाव में उन्होंने एक बार फिर यह सीट जीत ली थी. वे इसी सीट से सांसद हैं. 

कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू?

सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरभद्र सिंह के करीबी नेताओं में शुमार थे. वह इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी के ध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अब तक 5 चुनाव लड़ा है जिनमें से 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. पहली बार साल 2003 में वह पहली बार नौदान सीट से विधायक चुने गए थे. 2007 में एक बार फिर उन्हें जीत मिली लेकिन 2012 का विधानसभा चुनाव वे हार गए. 2017 और 2022 में उन्हें लगातार जीत मिली. साल 2013 में वह कांग्रेस के स्टेट हेड भी रह चुके हैं.

ujarat Results : गुजरात चुनाव में किसे कहां से मिली जीत, यहां देखें पूरी लिस्ट

कौन हैं मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हो गए हैं. मुकेश अग्निहोत्री अब तक नेता प्रतिपक्ष थे, अब सत्ता में वापस आ रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जनता से संबंधित मुद्दों को जमकर उठाया. उन्होंने साल 2003 में पहला चुनाव लड़ा था. 2007, 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने लगातार जीत दर्ज की है. वे भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.