Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में क्या है जीत का नंबर गेम, वोटिंग पैटर्न में क्या है खास? आंकड़ों से समझें

अभिषेक सांख्यायन | Updated:Oct 19, 2022, 09:04 PM IST

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022. 

हिमाचल प्रदेश के पिछले चुनाव में करीब एक तिहाई सीटों पर जीत का मार्जिन 6 प्रतिशत से कम होता है. आइए समझते हैं नंबर गेम.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कई सीटों पर दोनों पार्टियों के नाराज बागी नेता भी चुनाव लड़ेंगे.

आम आदमी पार्टी (AAP) भी कई सीटों पर नतीजों को प्रभावित करेगी. ऐसे में इस साल कई सीटों पर कांटे की लड़ाई होगी. साल 2017 में भी 21 यानि करीब एक तिहाई सीटें ऐसी थी जिन पर जीत का अंतर 6 प्रतिशत से भी कम था.

HP Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कितनी कठिन है AAP की डगर, BJP और कांग्रेस में कितना दम? जानिए सबकुछ

68 में से 21 सीटों पर जीत का अंतर 6 प्रतिशत से कम

हिमाचल में बहुमत का जादुई आकंड़ा 35 है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस की बीच 7.1 प्रतिशत अंतर था. मगर सीटों में अंतर दोगुने से ज्यादा का था. जहां बीजेपी ने 44 सीटें जीतीं थी, वहीं कांग्रेस को 21 सीटों पर सफलता मिली थी. 21 ही सीटों पर जीत का अंतर महज 6 प्रतिशत का था.

Gujarat Election: जानें, हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात चुनावों की तारीखों की घोषणा क्यों नहीं हुई



कम अंतर वाली 11 सीटें कांग्रेस और 9 सीटें BJP के हिस्से आईं

21 सीटों पर जीत का अंतर 6 प्रतिशत से भी कम था. इसका मतलब है कि महज 3 प्रतिशत वोट एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने पर, नतीजा पलट जाता. कुल 21 सीटों में से 11 सीटें कांग्रेस, 9 सीटें बीजेपी और एक सीट CPM के हिस्से आई थी.

मिशन गुजरात पर AAP, राघव चड्ढा पर केजरीवाल ने खेला दांव, क्या है BJP के खिलाफ नई रणनीति?



बड़े नेताओं को भी हुई सीट बचाने में मुश्किल

कम अंतर से अपनी सीट बचाने नेताओं की सूची में भाजपा के 9 नेता शामिल हैं. इस सूची में शामिल बड़े नेताओं में जुब्बल कोटखाई से नरेन्द्र बरागटा 2%, जसवां परागपुर से विक्रम सिंह 3.7%, कांगड़ा से किशन कपूर 5.3%, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर 5.7 %, शिमला से सुरेश भारद्वाज 5.9 % वोटों से जीते थे.

हिमाचल प्रदेश में 1 चरण में वोटिंग, 12 नवंबर को मतदान, नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे



वहीं तंग मार्जिन वाले कांग्रेस के 11 विधायकों में भी कई बड़े नाम रहे हैं. किन्नौर से जगत सिंह नेगी 0.3 %, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल 0.8 %, डल्हौजी से आशा कुमारी 1.1 %,सोलन से धनी राम शांडिल 1.2% शामिल हैं.

पीएम मोदी ने ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, हिमाचल को इन योजनाओं की देंगे सौगात

नालागढ़ से लखविंदर सिंह राणा 1.8 %, श्रीनैनादेवी जी से राम लाल ठाकुर 1.9%, फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया 2.2 % और हमीरपुर से राजेन्द्र राणा 3.8 % शामिल हैं. प्रदेश में सीपीएम(CPM)के एक मात्र विधायक राकेश सिंघा में महज 3.4 % वोटों के अंतर से अपनी सीट बचा पाए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

himachal pradesh Assembly election 2022 bjp Voting pattern Election Commission