Himachal Pradesh में आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सुक्खू सरकार में बनेंगे 10 मंत्री!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 08, 2023, 12:03 AM IST

Sukhwinder Singh Sukhu

Himachal Cabinet Ministers List: हिमाचल प्रदेश में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण रविवार को हो सकता है. नई सरकार में 10 मंत्री शपथ लेंगे.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में सरकार (Himachal Pradesh Government) बनने के बाद अभी तक मंत्रियों ने शपथ नहीं ली है. अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की सरकार में 10 मंत्रियों को रविवार को शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले सीएम सुक्खू शनिवार को दिल्ली गए और पार्टी हाई कमान को 10 मंत्रियों की लिस्ट (Himachal Ministers List) सौंपी. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाई कमान की मंजूरी मिलने के बाद राजभवन से भी शपथ ग्रहण के लिए समय मांग लिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 8 जनवरी को सुबह 10 बजे राजभवन में होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 10 में से 7 चेहरे ऐसे हो सकते हैं जो पहली बार मंत्री बनेंगे. इनमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह, धनीराम शांडिल्य और हर्षवर्धन चौहान जैसे नाम शामिल हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शनिवार को कहा था कि उन्होंने संभावित मंत्रियों की सूची पार्टी हाई कमान को सौंप दी है.

यह भी पढ़ें- जोशीमठ: सुप्रीम कोर्ट में याचिका, हर महीने किराया देगी सरकार, जानिए क्या-क्या हो रहा है

10 मंत्री ले सकते हैं शपथ
दिल्ली से लौटने के बाद सीएम सुकखू ने मीडिया से कहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार या उसके बाद संभव है. सुक्खू ने दिल्ली में इस मुद्दे पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद लगभग एक महीने पहले सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के शपथ लेने के बाद से नए मंत्रियों के नामों को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने LG वी के सक्सेना को लिखी चिट्ठी, मेयर चुनाव पर याद दिलाए नियम 

सुक्खू ने कहा कि सूची आलाकमान को सौंप दी गई है और कैबिनेट का विस्तार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद ही किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में 10 पद ही खाली हैं. सीएम और डिप्टी सीएम को मिलाकर मंत्रियों की संख्या 12 से ज्यादा नहीं हो सकती है. ऐसे में अब सिर्फ 10 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.