Himachal Pradesh में सुक्खू सरकार ने दिया नया झटका, वैट बढ़ाकर महंगा किया डीजल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 08, 2023, 03:45 PM IST

Sukhwinder Singh Sukhu के कैबिनेट मंत्रियों ने आज शपथ ली है लेकिन उससे पहले ही राज्य सरकार ने महंगाई के मोर्च पर लोगों को झटका दिया है.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में नई नवेली कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) सरकार ने अपनी कैबिनेट के विस्तार से पहले ही राज्य में महंगाई का नया बम फोड़ा है. मंत्रियों की शपथ के पहले ही सीएम सुक्खू ने राज्य में डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ा दिया है. सरकार के एक बड़े फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश में डीजल (Himachal Diesel Price) की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि राज्य में अब डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के चलते महंगाई का नया तांडव देखने को मिल सकता है 

दरअसल, हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज राज्य में डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है, जिससे ईंधन और महंगा हो गया है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि उसने डीजल पर वैट 6.40 फीसदी से बढ़ाकर 9.96 फीसदी प्रति लीटर कर दिया है. इसलिए, वृद्धि के बाद,डीजल पर वैट अब 7.40 प्रति लीटर लगेगा, यह पहले 4.40 रुपये प्रति लीटर लगता था. बढ़ोतरी के बाद राजधानी शिमला में डीजल की कीमत अब 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है. 

PM Kisan Yojana: क्या आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त मिलेगी, यहां चेक करें स्टेटस

हिमाचल की इस महंगाई से जुड़ी खबर को लेकर ANI ने ट्वीट किया, “हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट लगभग 3 रुपये बढ़ा दिया है (विभिन्न ईंधन स्टेशनों के अनुसार वृद्धि भिन्न होती है). जबकि पेट्रोल पर वैट भी लगभग 0.55 पैसे कम किया गया है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि महंगाई और इजाफा हो सकता है. 

Multibagger Stock: एक साल में इस शेयर ने दिया 5,200% का रिटर्न, क्या अभी करने का है निवेश

बता दें कि आज ही हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता वाली चार सप्ताह पुराने हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह सहित सात मंत्रियों को शामिल करने के साथ किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Diesel Price Himachal Pradesh Fuel Price Sukhwinder Singh Sukhu