Himachal Pradesh Election: आज नामांकन करेंगे CM जयराम ठाकुर, कब आएगी बीजेपी कैंडिडेट्स की लिस्ट?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 19, 2022, 07:06 AM IST

CM Jairam Thakur के कार्यक्रम के मुताबिक आज वह विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Election) का बिगुल बज चुका है. सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के दिल्ली दौरे भी बढ़ गए हैं. इस बीच आज वे अपनी विधानसभा सीट के लिए चुनावी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके पहले वे जंजैहली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे नामांकन करने जाएंगे. वहीं अहम बात यह है कि बीजेपी आज अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर सकती है.

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक जयराम ठाकुर आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वे मंगलवार को दिल्ली में थे. इस दौरान वे देर रात तक वह चुनाव समिति की बैठक में शामिल थे. ऐसे में वहां से निकलकर वह हिमाचल प्रदेश आएंगे और यहां चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिसके बाद उनका नामांकन होगा.

पसमांदा मुसलमानों को क्यों लुभाना चाहती है BJP, क्या जातियों के सहारे 2024 साधने की है तैयारी?

आज आ सकती है लिस्ट

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब सभी दल अपने कैंडिडेट्स फाइनल करने में लगे हैं. आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति मंगलवार देर रात तक बैठक कर रही थी और यह माना जा रहा है कि आज बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

AAP के उभार से BJP की राह आसान, कांग्रेस के लिए चुनौती, क्या गोवा-उत्तराखंड होगा रिपीट?

पीएम मोदी ने की थी बैठक

जानकारी के मुताबिक इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे थे. इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सर्बानंद सोनोवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, सुधा यादव, बी एस येदियुरप्पा, ओम माथुर, अनुराग ठाकुर मौजूद थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

jairam thakur Himachal Pradesh Election 2022