डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश अभी भी जारी है. इसी बीच में सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है. सोलन के कंडाघाट के जादोन गांव में बादल फटने से दो घर और एक गोशाला पूरी तरह से बह गई. सीएम सुखविदंर सिंह सुक्खू ने इस घटना के बारे में ट्वीट करके दुख जताया है और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करें. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन जारी है.
कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि पांच लोगों को बचाया गया है. अभी तक कुल 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बीते तीन-चार दिन से हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते सैकड़ों रास्ते बंद हैं और कई इलाकों में बिजली और पानी की समस्या हो रही है.
यह भी पढ़ें- केबल पर लटककर स्टंट करने लगा ऊंट? हैरान कर देगा यह वीडियो
सुक्खू ने दिए मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट करके कहा है, 'सोलन जिले की ढलवा उप-तहसील के जादोन गांव में हुई बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं. हमने संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि इस मुश्किल घड़ी में वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें.'
यह भी पढ़ें- 'BJP से कभी नहीं मिलाएंगे हाथ, कुछ लोग मुझे मनाने की कर रहे प्रयास', शरद पवार की दो टूक
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते सोमवार को होने वाली हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. वहीं, 14 अगस्त को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी और अन्य जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भारी बारिश वाले इलाकों पर खास नजर रखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.