डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं बताई जा रही हैं. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. राज्य में पिछले दो दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा है.
पुलिस के मुताबिक, घटना सिरमौर जिले के संगड़ाह के लानाचेता-राजगढ़ मार्ग की है. एक मारुति कार राजगढ़ की तरफ जा रही थी. तभी पबौर के पास कार अननियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार लोगों को मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल बताया जा रहा है.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 63 वर्षीय जीवन सिंह, उनकी पत्नी सुमा देवी (54), कमल राज (40) और रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है. मृतकों में तीन लोग एक ही गांव के रहने वाले थे. प्रारंभिक जांच में फिलहाल ये पता नहीं चला पाया है कि हादसे का कारण किया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट चैट पर भी अब लग जाएगा पासवर्ड, Whatsapp लाया नया फीचर, जानें कैसे करें सेटिंग
पिछले 3 दिन में 9 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन में दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले धर्मशाला के योल में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था. ट्रक में 10 लोग सवार थे जिसमें एक दंपत्ति और उसके तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. बीते तीन में दो बड़े हादसों में कुल 9 लोग जान गवा चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.