Himanta Biswa Sarma ने अपने ही मंत्री को क्यों कहा- आपकी जान से ज्यादा कीमती है देश

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 01, 2022, 08:50 AM IST

Gujarat Election 2022 में हिमंत बिस्वा सरमा लगातार लव जिहाद का मुद्दा उठा रहे हैं.

Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक मंत्री को चेतावनी दी है कि वह बयानबाजी से बचें और देशहित में काम करें.

डीएनए हिंदी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ही मंत्री संजय किशन को लताड़ लगाई है. प्रतिबंधित संगठन उल्फा यानी यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रण्ट ऑफ़ असम से माफी मांगने वाले संजय किशन को हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि आपकी जान कीमती है लेकिन देश उससे भी ज़्यादा कीमती है.

असम के चाय जनजाति कल्याण मंत्री संजय किशन के उल्फा से माफी मांगने के मुद्दे पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'मैंने उनसे साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें उल्फा से किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगनी चाहिए थी. यह एक गलत प्रथा है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैंने आधिकारिक रूप से भी उन्हें समझा दिया है.'

यह भी पढ़ें- 2020-21 में मिला BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, दूसरे पर कांग्रेस, क्या है दूसरे दलों का हाल?

सीएम बोले- धमकी देने पर कमजोर न पड़ें
हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैंने संजय किशन से कहा है कि हमेशा देश के लिए काम करें, विनम्र रहें लेकिन तब भी कमजोर न पड़ें जब कोई संगठन आपको धमकी भी दे. आपकी जान कीमती है, लेकिन देश उससे भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है.'

यह भी पढ़ें- Gun Culture: पंजाब में पुलिस से ज़्यादा हथियार रखते हैं आम लोग, कैसे कम होगा अपराध?

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, असम सरकार में मंत्री और तिनसुकिया के विधायक संजय किशन ने 13 मई को उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ को 'झूठा' कहा था. फिर 15 मई को उन्होंने मीडिया से कहा कि परेश बरुआ को आहत करने के मकसद से उन्होंने ऐसा नहीं कहा था और अगर अनजाने में उन्होंने बरुआ को आहत किया हो तो वह माफी मांगते हैं.

यह भी पढ़ें- दिलीप घोष की बयानबाजी पर भड़का BJP का केंद्रीय नेतृत्व, मीडिया से बात करने पर लगाई रोक

इसी मामले पर अब सीएम हिमंत बिस्वा सरमा संजय किशन पर भड़क गए हैं. संजय किशन को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिन का समय दिया गया है कि वह बताएं कि उन्होंने उल्फा से माफी क्यों मांगी. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'बीजेपी जैसी राष्ट्रवादी पार्टी में ऐसे किसी काम की गुंजाइश नहीं है.' हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें सलाह दी है कि वह भविष्य में ऐसा कभी न करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

himanta biswa sarma assam cm sanjoy kisan ulfa assam chief minister