डीएनए हिंदी: गोवा में जब कांग्रेस के नेताओं ने चुनावों से पहले बीजेपी जॉइन की तो उसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) की अहम भूमिका थी. इसका खुलासा बाद में पूर्व सीएंम दिगंबर कामत ने भी किया था. महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाने में शिवसेना के विधायकों के गुवाहाटी में ठहरने में भी हिमंत की भूमिका थी. कांग्रेस को लगातार कमजोर कर रहे हिमंत बिस्व सरमा ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के करीब 1,000 लोग और बीजेपी जॉइन करने वाले हैं और उन्होंने इसका कनेक्शन शशि थरूर से जोड़ा है.
दरअसल, हिंदुस्तान समाचार पत्र के एक कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस में एक और बड़ी फूट पड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस से अभी बड़ी संख्या में लोग भाजपा जॉइन करेंगे. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा है कि जितने लोगों ने मल्लिकार्जुन खड़गे का विरोध करते हुए दूसरे प्रत्याशी शशि थरूर के पक्ष में मतदान किया था वे अभी भाजपा में आ सकते हैं जिससे पार्टी को सीधे तौर पर और मजबूती मिलने वाली है.
भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं राहुल गांधी, शीतलकालीन संसद सत्र को किया दरकिनार
एक इंटरव्यू के दौरान हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के लोकतंत्र का प्रतीक हैं तो मुझे नहीं पता कि वे ऐसा क्यों सोचते हैं. शशि थरूर को अच्छा उम्मीदवार बताते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "अगर शशि थरूर जीते होते तो मैं कहता कि हां कांग्रेस में लोकतंत्र आ गया है." हिमंत ने कहा है कि कांग्रेस के आंतरिक चुनावों के दौरान जिन लोगों ने शशि थरूर को वोट दिया था वे निश्चित तौर पर अच्छे हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि शशि थरूर को वोट देने वाले कुछ अच्छे लोग कांग्रेस में हैं. मुझे उम्मीद है कि वे लोग आने वाले दिनों में बीजेपी में आ जाएंगे. असम के सीएम ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि वे एक हजार लोग जिन्होंने शशि थरूर को वोट दिया वे ही लोग होंगे जो भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने अपनी इस बात को नोट करने को भी कहा है.
काबू में क्यों नहीं आ रही मंहगाई? RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया इस सवाल का जवाब
आपको बता दें कि हिमंत बिस्व सरमा भी पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन साल 2016 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस दौरान बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का पद मिला था. मार्च 2022 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत के राज्य में बीजेपी ने हिमंत बिस्व सरमा को सीएम की कुर्सी भी दे दी है. हिमंत लगातार असम औ असम के बाहर भी कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में लाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.