डीएनए हिंदी: राहुल गांधी एक बार फिर भारत यात्रा पर हैं. मणिपुर से शुरू हुई उनकी न्याय यात्रा जब असम पहुंची तो उन्होंने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद से सरमा अपनी पुरानी पार्टी और खास तौर पर राहुल गांधी पर जमकर जुबानी तंज चलाते हैं. असम में अपनी यात्रा के वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि राज्य में कठपुतली मुख्यमंत्री है जो दिल्ली के दरबार के लिए काम करता है. इतना ही नहीं उन्होंने सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट सीएम भी करार दिया. इसके बाद अब असम के मुख्यमंत्री ने भी करारा पलटवार करते हुए राहुल ही नहीं बल्कि राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को भी घसीटा है.
राहुल गांधी के लिए हिमंता बिस्वा सरमा की तल्खी किसी से छुपी नहीं हुई है. वह कई बार उन पर जुबानी हमले कर चुके हैं. असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए सरमा ने याद दिलाया कि कांग्रेस सांसद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने यात्रा बाधित करने और सुरक्षा में कमियों के आरोपों पर भी पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सारी सुविधाएं दी हैं लेकिन लोगों ने समर्थन नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: पूरे उत्तर भारत में कंपकपाने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
सुरक्षा की खामियों पर भी दिया जवाब
बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा असम से अरुणाचल प्रदेश पहुंच गई है लेकिन आज फिर वह असम के कुछ हिस्सों में जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य सरकार पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा में कोई कोताही नहीं की गई है. असम पुलिस के जवानों लगातार साथ रहे और उन्होंने ही अरुणाचल की सीमा में प्रवेश कराया है. कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो गया है और जनता के समर्थन नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: ED ने की हेमंत सोरेन से 7 घंटे पूछताछ, झारखंड CM बोले 'मेरे खिलाफ रची जा रही है साजिश'
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को बोफोर्स से 2जी तक याद दिलाया
असम के मुख्यमंत्री ने एक लंबा पोस्ट लिखकर कांग्रेस राज में हुए घोटालों की याद दिलाई और कहा कि 2G घोटाला और कोयला घोटाला आप ही के परिवार के संरक्षण में हुआ था. इन घोटालों में जो पैसे चोरी की गई थी वह असम की GDP से 5 गुना अधिक है. उन्होंने बोफोर्स कांड और भोपाल गैस त्रासदी के जिम्मेदार वांडरसन के भारत से भागने के लिए भी सीधे तौर पर राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहराया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.